Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, लगातार दूसरे दिन हुई बढ़ोतरी

By रुस्तम राणा | Published: October 1, 2021 07:59 AM2021-10-01T07:59:45+5:302021-10-01T08:08:02+5:30

अक्टूबर की पहली तारीख को पेट्रोल डीजल के दामों में फिर से वृद्धि हुई है। पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार दो दिनों से वृद्धि हो रही है, जिसका सीधा असर आम जनता की पॉकेट पर पड़ रहा है।

Petrol Diesel Price hike Today checked latesd fuel price | Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, लगातार दूसरे दिन हुई बढ़ोतरी

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Highlightsदिल्ली में आज डीजल 39 पैसे तो वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर महंगामुंबई में पेट्रोल 24 पैसे महंगा तो वहीं डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर हुई बढोतरी

शुक्रवार 1 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल 39 पैसे तो वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। बढ़े हुए दाम के अनुसार, यहां अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.89 रुपये दो डीजल के लिए 90.17 देने होंगे। बीते दिन राजधानी में पेट्रोल 101.64 रुपय और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर था। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल जहां 24 पैसे महंगा हुआ है तो वहीं डीजल के दाम में 32 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया है। 

इन शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार

दिल्ली मुंबई के अलावा देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत शतक के आंकड़े को भी पार कर गई है। कोलकाता, बेंगलुरु, भोपाल, पटना में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। वहीं डीजल के बढ़ रहे दाम भी मंहगाई में आग लगाने का काम कर रहे हैं। 
कोलकाता: पेट्रोल – 102.47 प्रति लीटर; डीजल – 93.27 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – 105.44 प्रति लीटर; डीजल – 95.70 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – 110.37 प्रति लीटर; डीजल – 99.09 प्रति लीटर 
पटना: पेट्रोल – 104.64 प्रति लीटर; डीजल – 96.40 प्रति लीटर

कच्चे तेल की सप्लाई में की जा रही गिरावट

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही यह खबर थी कि अक्टूबर माह में पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि हो सकती है, जिसका असर सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, जिसका कारण कच्चे तेल की सप्लाई में लगातार गिरावट बताया जा रहा है, जबकि इसकी मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में कच्चे तेल की बढ़ना लाजमी है।   

Web Title: Petrol Diesel Price hike Today checked latesd fuel price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे