पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार गिरावट के बाद आज कीमतों में स्थिरता देखी गई। वहीं, गुरुवार (13 फरवरी) को भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल कीमत 71.94 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 77.60 रुपये और कोलकाता में 74.58 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 74.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं, डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में डीजल 65.23 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में डीजल 68.36 रुपये और कोलकाता में 67.59 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज डीजल 68.89 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (13 फरवरी, 2020)
आगरा- 73.67 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 69.56 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 73.99 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 78.85 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 74.55 रुपये/लीटरभोपाल- 80.21 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 71.04 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 68.16 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (13 फरवरी, 2020)
आगरा- 65.00 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 68.09 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 65.35 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 69.29 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 67.28 रुपये/लीटरभोपाल- 71.23 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 69.68 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 61.93 रुपये/लीटर
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।