70 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, 1 रुपए बढ़े डीजल के दाम- अभी और बढ़ सकते हैं दाम
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 27, 2018 09:46 IST2018-03-27T09:46:44+5:302018-03-27T09:46:44+5:30
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है। ऐसे में इन कीमतों पर उतार-चढ़ाव साफ देखने को मिलता है।

70 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, 1 रुपए बढ़े डीजल के दाम- अभी और बढ़ सकते हैं दाम
नई दिल्ली(27 मार्च): पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है। ऐसे में इन कीमतों पर उतार-चढ़ाव साफ देखने को मिलता है। लेकिन अब लोगों की जेब पर मार होने वाली है क्योंकि ब्रेंट क्रूड इस साल (साल 2018) में दूसरी बार 70 का आंकड़ा पार किया है।
तमिलनाडु: BJP दफ्तर के सामने कार पर फेंका पेट्रोल बम घटना ,सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
खबर के अनुसार ब्रेंट क्रूड ने 31 जनवरी को 70 डॉलर के पार निकला था और उस वक्त 70.97 के स्तर तक पहुंचा था। अब इसमें दामों में बढ़त देखने को मिल सकती है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 27 मार्च को 72.90 रुपए/लीटर है। पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल 70 पैसे महंगा हो चुका है।
बजट 2018 ने दी बड़ी सौगातः पेट्रोल-डीजल के दामों बड़ी गिरावट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
21 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.20 रुपए/लीटर थे। वहीं, 27 मार्च को ये कीमतें 72.79 पर पहुंच चुकी हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड मौजूदा समय में 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 65.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 70.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक क्रूड मार्च के अंत तक 73 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में कारोबार कर सकता है।