बजट 2018 ने दी बड़ी सौगातः पेट्रोल-डीजल के दामों बड़ी गिरावट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 1, 2018 02:43 PM2018-02-01T14:43:12+5:302018-02-01T14:54:15+5:30

बजट के बीच आम आदमी के लिए राहत की खबर सामने आई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए की कटौती हुई है।

budget 2018 petrol and diesel prices cut b -2 rupees | बजट 2018 ने दी बड़ी सौगातः पेट्रोल-डीजल के दामों बड़ी गिरावट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बजट 2018 ने दी बड़ी सौगातः पेट्रोल-डीजल के दामों बड़ी गिरावट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

केंद्र सरकार के द्वारा बजट पेश होने के बाद 2 रुपए पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। सरकार ने इनपर एक्साइज ड्यूटी में कमी की है। घटे हुए दाम आज रात से लागू होंगे। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। पिछले एक महीने में डीजल 6 रुपए और पेट्रोल 4 रुपए महंगा हुआ है।

आईओसी की वेबसाइट्स के मुताबिक दिल्ली में पिछले महीने यानी जनवरी में पेट्रोल के रेट्स 2.95 रुपए तक बढ़े हैं। नए साल के शुरू से डीजल व पेट्रोल के दाम हर रोज 20 पैसे बढ़ें हैं, यही कारण है कि एक माह में 6 रुपए से अधिक डीजल के दाम बढ़ें हैं। सरकार ने  2 रुपये घटकर 4.48 रुपये प्रति पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कर दी है। जबकि डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये घटकर 6.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।

यह भी पढ़ें- डीज़ल की कीमत आसमान पर, पेट्रोल ने तोड़ा पिछले तीन साल का रिकॉर्ड

पेट्रोल, डीजल जैसे तरल ईंधन की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कारपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अधिकृत हैं। 

Web Title: budget 2018 petrol and diesel prices cut b -2 rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे