हरियाणा के नूंह में दो मस्जिदों पर फेंके गए पेट्रोल बम, दुकानों में लगाई आग; हिंसा में अबतक 116 गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2023 11:11 IST2023-08-03T10:58:51+5:302023-08-03T11:11:02+5:30

राज्य सरकार ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र से ज़रूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए द्वितीय आईआरबी के बटालियन मुख्यालय को भोंडसी पुलिस परिसर से जिला नूंह में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

Petrol bombs hurled at two mosques in Haryana's Nuh shops set on fire 116 arrested so far in violence | हरियाणा के नूंह में दो मस्जिदों पर फेंके गए पेट्रोल बम, दुकानों में लगाई आग; हिंसा में अबतक 116 गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह में दो मस्जिदों पर फेंके गए पेट्रोल बम, दुकानों में लगाई आग; हिंसा में अबतक 116 गिरफ्तार

Highlightsमीनार गेट बाजार में चूड़ियों की एक दुकान को भी आग लगा दी गई।मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

गुरुग्रामः मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में बुधवार रात दो मस्जिदों पर मोलोटोव कॉकटेल यानी पेट्रोल बम फेंके। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ये हमले बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुए। पुलिस के मुताबिक, जिन मस्जिदों पर ये हमले हुए, उनमें से एक विजय चौक के निकट और दूसरी पुलिस थाने के पास स्थित है। दोनों मस्जिदों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।

मीनार गेट बाजार में चूड़ियों की एक दुकान को भी आग लगा दी गई

पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहनों को मस्जिदों की ओर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उसने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पलवल जिले के मीनार गेट बाजार में चूड़ियों की एक दुकान को भी आग लगा दी। भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद की यात्रा को रोकने की कोशिश करने के बाद सोमवार को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर नूंह और पलवल में निषेधाज्ञा लागू है और जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित

हरियाणा सरकार ने गुरुवार एक आदेश जारी किया जिसके मुताबिक, शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि  कानून और व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र से ज़रूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए द्वितीय आईआरबी के बटालियन मुख्यालय को भोंडसी पुलिस परिसर से जिला नूंह में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

116 गिरफ्तार , 90 लोग हिरासत में 

नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार को पड़ोसी गुरुग्राम में भी फैल गई और वहां भीड़ ने एक मौलवी की हत्या कर दी, एक भोजनालय में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की। हरियाणा सरकार के अनुसार, हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भाषा इनपुट के साथ

 

Web Title: Petrol bombs hurled at two mosques in Haryana's Nuh shops set on fire 116 arrested so far in violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे