Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार! दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 100 रुपये के पार

By विनीत कुमार | Updated: July 7, 2021 10:10 IST2021-07-07T07:50:14+5:302021-07-07T10:10:58+5:30

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि हुई है। दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गए हैं।

Petrol and Diesel Price update Petrol price in Delhi crossed Rs 100 mark | Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार! दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 100 रुपये के पार

दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये के पार (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 100.21 रुपये हैडीजल की कीमत दिल्ली में में अभी 89.53 रुपये है

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। कई राज्यों के बाद अब दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली में बुधवार को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये है। वहीं डीजल की कीमत राजधानी में अभी 89.53 रुपये है। 

ये पहली बार है जब दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंचा है। इससे पहले मंगलवार (6 जुलाई) तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 99.86 रुपये थी। डीजल की कीमत में भी कल के मुकाबले 17 पैसे की वृद्धि हुई है।

दिल्ली में एक मई को पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये प्रति लीटर थी। ऐसे में पिछले 68 दिनों में इसके दाम 9.81 रुपये तक बढ़े हैं। वहीं पिछले करीब दो महीनों में दिल्ली में डीजल की कीमतों में 8.80 रुपये तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

कोलकाता में भी पेट्रोल ने लगाया 'शतक'

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अभी 100.23 रुपये प्रति लीटर है। यहां पिछले दिन के मुकाबले 39 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं डीजल की कीमतों में भी 21 पैसे की वृद्धि है। कोलकाता में डीजल की कीमत अभी 92.50 रुपये प्रति लीटर है। मंगलवार को ये रेट 92.27 रुपये था।

मुंबई में भी पेट्रोल के दाम अपने उच्चतम स्तर 106.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुके हैं। वहीं डीजल की कीमत यहां अभी 97.09 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत में यहां पिछले दिन के मुकाबले 18 पैसे की वृद्धि हुई है।

Web Title: Petrol and Diesel Price update Petrol price in Delhi crossed Rs 100 mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे