पेट्रोल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं है। वहीं, डीजल के दाम में मामूली वृद्धि हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 80.29 रुपये और कोलकाता में 77.29 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 77.58 रुपये प्रति लीटर है। बीते कल (24 दिसंबर) भी देश के चार महानगरों सहित अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आए थे।
वहीं, डीजल की बात करें तो यहां कीमतों में 5 पैसों का मामूली उछाल है। देश के कुछ शहरों में डीजल की कीमत में 6 पैसे का भी उछाल है। दिल्ली में आज डीजल 66.99 रुपये/लीटर है। इसी तरह मुंबई में डीजल आज 70.28 रुपये/लीटर है। कोलकाता में डीजल 69.40 रुपये/लीटर और चेन्नई में 70.82 रुपये/लीटर की कीमत पर मिल रहा है। इन दोनों महानगरों में भी डीजल की कीमत में उछाल है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (26 दिसंबर, 2019)
आगरा- 75.77 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 72.01 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 76.02 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 81.32 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 77.18 रुपये/लीटरभोपाल- 83.89 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 73.67 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (26 दिसंबर, 2019)आगरा- 66.37 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 69.46 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 66.71 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 70.63 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 68.60 रुपये/लीटरभोपाल- 72.62 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 71.21 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 63.20 रुपये/लीटर
सऊदी अरब के तटों पर स्थित बड़े तेल संयंत्र पर सितंबर के मध्य में हमले के बाद ईंधन के दाम में तेजी आयी थी। उस समय केवल दो सप्ताह में पेट्रोल 2.5 रुपये लीटर चढ़ा था। हालांकि, उसके बाद कीमतों में नरमी आयी और दिल्ली में यह 74.61 रुपये लीटर से घटकर 72.60 रुपये लीटर पर आ गया। नौ नवंबर के बाद से पेट्रोल के दाम चढ़ रहे हैं। इसका एक कारण डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर भी रहा है।
इसी प्रकार, सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठान पर पहले के बाद डीजल 67 रुपये लीटर तक चला गया था। लेकिन उसके बाद उसमें नरमी आयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम में बदलाव और रुपया-डॉलर विनिमय दर में बदलाव के आधार पर पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में दैनिक आधार पर संशोधन किया जाता है।