निजामुद्दीन मरकज को खोलने के लिए याचिका : दिल्ली पुलिस, वक्फ बोर्ड को निरीक्षण का निर्देश

By भाषा | Updated: November 16, 2021 23:21 IST2021-11-16T23:21:22+5:302021-11-16T23:21:22+5:30

Petition to open Nizamuddin Markaz: Delhi Police, Waqf Board directed to inspect | निजामुद्दीन मरकज को खोलने के लिए याचिका : दिल्ली पुलिस, वक्फ बोर्ड को निरीक्षण का निर्देश

निजामुद्दीन मरकज को खोलने के लिए याचिका : दिल्ली पुलिस, वक्फ बोर्ड को निरीक्षण का निर्देश

नयी दिल्ली, 16 नवंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने निजामुद्दीन मरकज को फिर से खोले जाने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और दिल्ली वक्फ बोर्ड को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

पिछले साल कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम के बाद मरकज को बंद कर दिया गया था। पिछले साल 31 मार्च से बंद मरकज को फिर से खोलने की वक्फ बोर्ड की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक पक्ष निरीक्षण करने के लिए पांच व्यक्तियों को नामित कर सकता है और उन्होंने 15 दिनों के भीतर इस पर एक रिपोर्ट मांगी।

याचिकाकर्ता के वरिष्ठ वकील ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशा-निर्देशों के तहत सभी धार्मिक स्थल अब आगंतुकों के लिए खुले हैं, जिसके बाद अदालत ने यह आदेश पारित किया।

वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील संजय घोष ने कहा कि मस्जिद इकलौता धार्मिक स्थान है जहां ताला लगा हुआ है।

केंद्र सरकार के वकील रजत नायर ने कहा कि पूरी संपत्ति का ‘‘सीमांकन’’ किया जाना है और इसके अनुसार डीडीएमए का आदेश प्रत्येक क्षेत्र पर लागू होगा। अदालत ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता के अधिकृत प्रतिनिधियों और संबंधित थाना प्रभारी समेत दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जाए ताकि (मरकज के भीतर) तीनों क्षेत्रों का सीमांकन किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition to open Nizamuddin Markaz: Delhi Police, Waqf Board directed to inspect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे