गर्मियों में वकीलों को काले कोट, गाउन पहनने से छूट के लिये न्यायालय में याचिका

By भाषा | Updated: August 29, 2021 21:32 IST2021-08-29T21:32:31+5:302021-08-29T21:32:31+5:30

Petition in court for exemption of lawyers from wearing black coats and gowns in summer | गर्मियों में वकीलों को काले कोट, गाउन पहनने से छूट के लिये न्यायालय में याचिका

गर्मियों में वकीलों को काले कोट, गाउन पहनने से छूट के लिये न्यायालय में याचिका

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर न्यायालय और देश भर के उच्च न्यायालयों में वकीलों को गर्मियों के दौरान काला कोट और गाउन पहनने से छूट देने की मांग की गई है। याचिका में राज्य विधिज्ञ परिषदों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वे नियमों में संशोधन करें और वह समयावधि निर्धारित करें, जब वकीलों को काला कोट और गाउन पहनने से छूट रहेगी। याचिका में कहा गया कि इस अवधि का निर्धारण उस राज्य विशेष में इस तथ्य से हो सकता है कि गर्मी वहां कब सबसे ज्यादा पड़ती है। यह याचिका वकील शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने दायर की है। याचिका में कहा गया कि भीषण गर्मी में कोट पहनकर एक अदालत से दूसरी अदालत जाना वकीलों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत भारतीय विधिज्ञ परिषद के नियमों के तहत निर्धारित वकीलों के ड्रेसकोड के अनुसार अधिवक्ता के लिए सफेद शर्ट, काला कोट और सफेद नेकबैंड लगाना अनिवार्य है।नियमों के तहत वकील के उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में पेश होने के दौरान को छोड़कर एडवोकेट का गाउन पहनना वैकल्पिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition in court for exemption of lawyers from wearing black coats and gowns in summer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे