पुलिसकर्मी को घायल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:40 IST2021-02-09T20:40:08+5:302021-02-09T20:40:08+5:30

Person who injured policeman arrested | पुलिसकर्मी को घायल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिसकर्मी को घायल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, नौ फरवरी मुंबई के सांताक्रूज में एक युवक को कांस्टेबल को पत्थर मारकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मंगलवार तड़के हुई जब कांस्टेबल आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल घनश्याम नरवेकर गजदर बूंद इलाके में गश्त कर रहे थे और इसी दौरान वह उस जगह पर पहुंचे, जहां कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘नरवेकर को देखकर झगड़ा कर रहे युवक वहां से फरार हो गए। हालांक, उनमें से एक ने नरवेकर पर पत्थर से हमला किया, जिससे उनके सिर में चोटें आईं। आरोपी की पहचान ऋषिकेश रमाकांत तिवारी के रूप में हुई है।’’

सांता क्रूज थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर गनोर ने बताया कि नरवेकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तिवारी को हत्या के प्रयास और ड्यूटी के दौरान सरकारी अधिकारी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person who injured policeman arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे