पंजाब के लुधियाना में व्यक्ति ने पड़ोसी के दो बच्चों की हत्या की, फिर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: March 6, 2021 16:25 IST2021-03-06T16:25:19+5:302021-03-06T16:25:19+5:30

Person killed two neighbor's children in Ludhiana, Punjab, then committed suicide | पंजाब के लुधियाना में व्यक्ति ने पड़ोसी के दो बच्चों की हत्या की, फिर आत्महत्या की

पंजाब के लुधियाना में व्यक्ति ने पड़ोसी के दो बच्चों की हत्या की, फिर आत्महत्या की

चंडीगढ़, छह मार्च पंजाब के लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने पड़ोसी के दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि बिहार का रहने वाला शैलेंद्र अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला का पीछा करता था, जो दो लड़कों की माँ है।

पुलिस ने बताया कि महिला और उसके पति ने मकान मालिक से शैलेंद्र के खिलाफ शिकायत की थी, जिसने उस जगह को छोड़कर चले जाने का वादा किया था।

फोकल प्वाइंट थाने के प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह आरोपी ने दंपति के छह और आठ साल के आयु वाले दो बेटों को र अपने कमरे में ले जाकर कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र ने छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person killed two neighbor's children in Ludhiana, Punjab, then committed suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे