पत्नी से झगड़े के दौरान व्यक्ति ने की पिता की हत्या
By भाषा | Updated: December 6, 2020 18:12 IST2020-12-06T18:12:00+5:302020-12-06T18:12:00+5:30

पत्नी से झगड़े के दौरान व्यक्ति ने की पिता की हत्या
पालघर, छह दिसंबर पालघर जिले के आदिवासी बहुल जौहर में एक व्यक्ति को विवाद के बाद दरांती से अपने 65 वर्षीय पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी सुनील पोटिंडा बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को जाप गांव में अपने घर में अपनी पत्नी के साथ बहस कर रहा था और उसके पिता शिवराम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की ।
उन्होंने कहा,"गुस्से में सुनील ने दरांती उठाकर अपने पिता पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।