आभूषण छीनने में लिप्त व्यक्ति और उसका पुत्र गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:25 IST2021-03-28T22:25:52+5:302021-03-28T22:25:52+5:30

Person involved in snatching jewelery and his son arrested | आभूषण छीनने में लिप्त व्यक्ति और उसका पुत्र गिरफ्तार

आभूषण छीनने में लिप्त व्यक्ति और उसका पुत्र गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 मार्च पुत्री के विवाह के लिए सोना एकत्रित करने के वास्ते आभूषण छीनने में लिप्त होने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति को उसके पुत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने रविवार को दी।

पुलिस के अनुसार, 17 फरवरी को एक शिकायत दर्ज की गई थी कि काले रंग के स्कूटर पर सवार दो व्यक्तियों ने एक महिला से उसकी सोने की चेन छीन ली। इसी तरह का एक मामला 17 फरवरी को डाबरी क्षेत्र में दर्ज किया गया था।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पुलिस ने स्कूटर की पहचान की और सर्वपाल सिंह और उसके 24 वर्षीय पुत्र जसमीत को हरियाणा के बहादुरगढ़ से पकड़ लिया।’’

डीसीपी ने कहा कि सर्वपाल काले रंग का मास्क, काले रंग का हेलमेट पहनता था तथा स्कूटर के आगे की नम्बर प्लेट पर सफेद रंग का कागज लगाकर और पीछे की नम्बर प्लेट कीचड़ डालकर छुपा देता था।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सर्वपाल ने बताया कि उसने आभूषण छीनने का सहारा लिया क्योंकि वह अपनी पुत्री के विवाह के लिए सोना एकत्रित करना चाहता था, जिसकी सगाई हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person involved in snatching jewelery and his son arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे