मुंबई में 22 लाख रुपये के कोकीन और मेफेड्रोन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 8, 2021 16:19 IST2021-05-08T16:19:12+5:302021-05-08T16:19:12+5:30

Person arrested with cocaine and mephedrone worth Rs 22 lakhs in Mumbai | मुंबई में 22 लाख रुपये के कोकीन और मेफेड्रोन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में 22 लाख रुपये के कोकीन और मेफेड्रोन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, आठ मई मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ-रोधी प्रकोष्ठ ने उपनगरीय गोरेगांव से 20 वर्षीय एक व्यक्ति को 36 ग्राम कोकीन और 114 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाहिद गुलाम खान के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को बृहस्पतिवार शाम गोरेगांव फ्लाईओवर के पास एएनसी की कांदिवली इकाई के अधिकारियों ने संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से कोकीन और एमडी को जब्त किया। जब्त किए गए सामान का कुल मूल्य 22.20 लाख रुपये है।

अधिकारी के अनुसार, खान ने पुलिस को बताया कि कालिया नाम के एक नाइजीरियाई नागरिक ने उसे मादक पदार्थ मुहैया कराये थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी को नौ मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested with cocaine and mephedrone worth Rs 22 lakhs in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे