मुंबई में विवाह स्थलों से कीमती सामान चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 12, 2021 11:42 IST2021-01-12T11:42:29+5:302021-01-12T11:42:29+5:30

Person arrested for stealing valuables from marriage venues in Mumbai | मुंबई में विवाह स्थलों से कीमती सामान चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में विवाह स्थलों से कीमती सामान चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 12 जनवरी मुंबई में विवाह स्थलों और अन्य समारोहों से कीमती सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 47 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शिवाजी नगर इलाके के रहने वाले शफीक अब्दुल कुदुस शेख उर्फ मुन्ना के रूप में पहचाने गए आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

चेंबूर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ निरीक्षक शालिनी शर्मा ने सोमवार को कहा, "वह अच्छे कपड़े पहनकर शादियों और शोक सभाओं में जाता था ताकि किसी को उस पर शक न हो। वह समाचार पत्रों से इन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी एकत्र करता था।"

उन्होंने बताया कि पुलिस कुछ समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लापता हो गया।

उन्होंने कहा, "वह सोमवार को शिवाजी नगर से पकड़ा गया। हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested for stealing valuables from marriage venues in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे