पश्चिम बंगाल में दीवाली और काली पूजा पर दो घंटे हरित पटाखे जलाने की अनुमति

By भाषा | Updated: October 27, 2021 19:32 IST2021-10-27T19:32:28+5:302021-10-27T19:32:28+5:30

Permission to burn green crackers for two hours on Diwali and Kali Puja in West Bengal | पश्चिम बंगाल में दीवाली और काली पूजा पर दो घंटे हरित पटाखे जलाने की अनुमति

पश्चिम बंगाल में दीवाली और काली पूजा पर दो घंटे हरित पटाखे जलाने की अनुमति

कोलकाता, 27 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में दिवाली और काली पूजा पर केवल हरित पटाखों की अनुमति होगी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 26 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में कहा कि दिवाली और काली पूजा की संध्या पर रात आठ बजे से 10 बजे तक हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी।

अधिसूचना में कहा गया कि छठ पूजा पर शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक हरित पटाखे जलाने की अनुमति होगी। इसके अलावा क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर 35 मिनट पटाखे जलाने की इजाजत दी जाएगी। अधिसूचना में कहा गया कि कोलकाता और आसपास के जिलों में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक वायु गुणवत्ता मध्यम/संतोषजनक स्तर पर थी।

बोर्ड के अध्यक्ष कल्याण रुद्र ने बुधवार को कहा, “अधिकारियों को आदेश का पालन कराने और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है। हमारी टीमें पुलिस के सहयोग से स्थिति पर निगरानी रखेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission to burn green crackers for two hours on Diwali and Kali Puja in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे