महाराष्ट्र के एक गांव में बंदरों के आतंक से परेशान लोग

By भाषा | Updated: December 17, 2020 11:38 IST2020-12-17T11:38:16+5:302020-12-17T11:38:16+5:30

People troubled by the terror of monkeys in a village in Maharashtra | महाराष्ट्र के एक गांव में बंदरों के आतंक से परेशान लोग

महाराष्ट्र के एक गांव में बंदरों के आतंक से परेशान लोग

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 17 दिसम्बर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव के लोग बंदरों के डर में जी रहे हैं, जहां करीब 300 बंदर लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं और उनके खेतों तथा घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदर काफी समय से उपला गांव में हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके हमले काफी बढ़ गए हैं।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें गांव से बंदरों की कोई शिकायत नहीं मिली है।

सिल्लोड ताल्लुका स्थित इस छोटे से गांव में करीब 1600 लोग ही रहते हैं और अधिकतर लोग आजकल बंदरों के डर के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

महिलाएं और बच्चे भी बंदरों से डरे हुए हैं। यहां बंदर रसोई में घुसकर रोटी ले जाते हैं, लोगों के हाथों से खाना छीन लेते हैं और उन्हें रोकने की कोशिश करने पर वे उन पर हमला कर देते हैं।

गांव के एक निवासी ने कहा, ‘‘ बंदरों के झुंड ने कई किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं। यहां तक कि लोगों को गांव में चलने से भी डर लग रहा है।’’

उपला गांव की सरपंच मीराबाई सुधाकर ने बताया कि बंदर गांव में कई वर्षों से हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अब उनका आतंक काफी बढ़ गया है। गांव में करीब 300 बंदर हैं। उन्होंने कई घरों की छत्तें भी तोड़ दी हैं।’’

वहीं वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें उपला गांव से बंदरों से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलेगी तो, हम कार्रवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People troubled by the terror of monkeys in a village in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे