यूपी में मंत्रियों के सामने नाराजगी जताने लगे लोग, मंत्री सुरेश खन्ना के सामने गंदगी में लोटने लगा गुस्साया नागरिक
By राजेंद्र कुमार | Updated: July 5, 2024 18:47 IST2024-07-05T18:47:31+5:302024-07-05T18:47:31+5:30
सुरेश खन्ना राजधानी लखनऊ में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले थे, उसी दरमियान गीता पल्ली वार्ड में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने मंत्री के सामने इस तरह से असंतोष व्यक्त किया।

यूपी में मंत्रियों के सामने नाराजगी जताने लगे लोग, मंत्री सुरेश खन्ना के सामने गंदगी में लोटने लगा गुस्साया नागरिक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अफसरों की मनमानी, बिजली कटौती और खराब सफाई व्यवस्था के खफा लोग अब सरकार के मंत्रियों के सामने की अपनी नाराजगी जताने लग गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे विश्वासपात्र वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के सामने शुक्रवार को लोगों ने अपनी नाराजगी जताई। एक व्यक्ति को उनसे सामने गंदगी में ही लोटने लगा। सुरेश खन्ना राजधानी लखनऊ में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले थे, उसी दरमियान गीता पल्ली वार्ड में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने मंत्री के सामने इस तरह से असंतोष व्यक्त किया। इस घटना से हतप्रभ सुरेश खन्ना के गीता पल्ली वार्ड में सफाई व्यवस्था से संबंधित कर्मचारियों के वेतन काटे जाने के नगर आयुक्त को निर्देश दिए और वहां से अपने घर वापस लौट गए।
सरकार के दावों से लोग खफा
ऐसा नहीं है कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के सामने ही लोगों ने अपनी नाराजगी का इजहार किया है। सूबे के कई शहरों में लोगों ने बिजली कटौती, टूटी और धसी सड़क तथा खराब सफाई और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। इसकी शुरुआत अयोध्या से हुई जहां कई कालोनियों ने बारिश का पानी भर गया क्योंकि पानी निकासी का प्रबंध अधिकारियों ने नहीं किया था।
इसी तरह से हाथरस में हुए हादसे के बाद जब घायलों को वहीं सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो वहां इलाज के लिए समुचित दवाइयाँ नहीं थी। तब भी लोगों के उच्चाधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जताई। इसी तरह से बारिश के समय सूबे में हुई बिजली कटौती को लेकर भी लोगों के प्रदेश के कई जिलों में अपनी नाराजगी का इजहार किया है।
सरकार के मंत्रियों के सामने अपनी नाराजगी का इजहार करने वाले अधिकांश लोगों का कहना है कि सूबे में आम बिजली कटौती और खराब सफाई- चिकित्सा व्यवस्था से परेशान है, जबकि सूबे की सरकार राज्य में विकास कार्य कराने के बड़े बड़े दावे कर रही हैं। दूसरी तरफ लोगों के घर के बाहर तथा गलियों में पानी भरा हुआ है। उसे निकालने का इंतजाम नहीं किया जा रहा है।
जनता की ऐसी परेशानी का हाल जानने के लिए ही शुक्रवार को सुरेश खन्ना सुबह अपने स्टाफ के साथ शहर के कुंज बिहारी वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, चंद्रभान वार्ड एवं गीता पल्ली वार्ड की सफाई व्यवस्था को देखने निकले थे। गीता पल्ली में उनके पहुंचे सूचना पाकर लोग घरों से बाहर आ गए और उन्होंने मंत्री से अपनी नाराजगी जताई। उन्हें जल निगम और नगर निगम की लापरवाही के बारे में बताया और कोई सुनवाई न होने की बात कही।
लोगों की नाराजगी को देख जब सुरेश खन्ना अपनी कार से जाने लगे तो लोगों ने कहां जा रहे हैं, खड़े होकर देखिए। एक व्यक्ति मंदिर के सामने जलभराव में बैठ गया। वह मंत्री से कार से उतरकर समस्या को देखने को कह रहा था, लेकिन मंत्री ने कहा, कार्रवाई होगी, तसल्ली रखिए, कहकर कार से आगे बढ़ते चले गए।
इस मामले में जब सुरेश खन्ना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करें और बारिश के चलते शहर में कही भी अव्यवस्था न हो। उन्होंने यह भी कहा है कि नालियों की नियमित सफाई हो जिससे ड्रेनेज सिस्टम प्रभावित न हो और शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा ना हो।