जम्मू-कश्मीर को पॉलीथीन मुक्त बनाने में भागीदारी निभाएं लोग : उपराज्यपाल
By भाषा | Updated: August 28, 2021 20:42 IST2021-08-28T20:42:23+5:302021-08-28T20:42:23+5:30

जम्मू-कश्मीर को पॉलीथीन मुक्त बनाने में भागीदारी निभाएं लोग : उपराज्यपाल
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को लोगों से केंद्र शासित क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त बनाने में भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि सबसे बड़े जलवायु संकट से ग्रह को बचाना लोगों पर निर्भर करता है। सिन्हा ने यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क में श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) द्वारा आयोजित ‘बैटल ऑफ बैंड्स फॉर पॉलीथीन फ्री श्रीनगर’ संगीतमय कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उपराज्यपाल ने कहा, “एसएमसी ने एक अच्छा अभियान शुरू किया है और नागरिक संस्थाओं से जुड़े कई लोग इससे जुड़े हैं…इसकी सफलता आम लोगों की भागीदारी पर निर्भर करती है। इसलिए, केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर के सभी लोगों, विशेषकर युवा भाइयों और बहनों, से अपील करता हूं कि इस अभियान को सफल बनाना हमारा दायित्व है। जब आप सभी इसका समर्थन करेंगे तभी पॉलीथीन मुक्त जम्मू-कश्मीर अभियान सफल होगा।” उन्होंने कहा कि दुनिया सबसे बड़े जलवायु संकट के बीच में है और यह लोगों पर है कि ग्रह और शहरों को कैसे बचाना है। उन्होंने कहा, “अगर हम प्रकृति (संरक्षण) और विकास के बीच संतुलन खो देंगे तो तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि वैश्विक तापमान हमारी सभ्यता और मानव जाति के लिए हमारे द्वारा जुटाई गई सभी आधुनिक सुविधाओं को नष्ट कर देगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।