मप्र के लोगों ने शिवराज में जताया विश्वास, यह सामूहिक नेतृत्व की जीत है: भाजपा नेता

By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:55 IST2020-11-10T22:55:03+5:302020-11-10T22:55:03+5:30

People of MP expressed confidence in Shivraj, this is a victory of collective leadership: BJP leader | मप्र के लोगों ने शिवराज में जताया विश्वास, यह सामूहिक नेतृत्व की जीत है: भाजपा नेता

मप्र के लोगों ने शिवराज में जताया विश्वास, यह सामूहिक नेतृत्व की जीत है: भाजपा नेता

नयी दिल्ली, 10 नवंबर मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के दो तिहाई सीटों पर जीत की ओर बढ़ने के बीच भाजपा नेताओं ने मंगलवार को कहा कि राज्य के लोगों ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विश्वास जताया है तथा यह सामूहिक नेतृत्व की जीत है।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम डेटा के अनुसार भाजपा मध्य प्रदेश उपचुनाव में 13 सीट जीत चुकी है और छह पर आगे चल रही है।

राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था।

कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद भाजपा गत मार्च में राज्य की सत्ता में आई थी।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि परिणाम से पता चलता है कि राज्य के लोगों ने भाजपा में तथा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है तथा लोग कांग्रेस से नाराज हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सामूहिक नेतृत्व की जीत है।’’

भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने भी इसी तरह की बात कही और साथ ही कहा कि मेरा मानना है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनादेश नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इत्तेफाक से सरकार बनाई थी और कमलनाथ दुर्घटनावश मुख्यमंत्री बने थे, हालांकि इस गलती को सुधार लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of MP expressed confidence in Shivraj, this is a victory of collective leadership: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे