जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब्दुल्ला-मुफ्ती "गैंग" से छुटकारा पाना चाहिएः चुग

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:18 PM2020-11-30T21:18:28+5:302020-11-30T21:18:28+5:30

People of Jammu and Kashmir should get rid of Abdullah-Mufti "gang": Chug | जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब्दुल्ला-मुफ्ती "गैंग" से छुटकारा पाना चाहिएः चुग

जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब्दुल्ला-मुफ्ती "गैंग" से छुटकारा पाना चाहिएः चुग

जम्मू, 30 नवंबर जम्मू-कश्मीर के डोडा में भाजपा महासचिव तरूण चुग ने सोमवार को डीडीसी चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से 'अब्दुल्ला-मुफ्ती' से छुटकारा पाने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि वे '' पिछले 70 साल से जम्मू-कश्मीर को लूट'' रहे हैं और क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है।

जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले भल्ला गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए चुग ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती एक दूसरे के भ्रष्टाचार से वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा कि इन पार्टियों में से कोई भी नेता कभी जेल नहीं गया क्योंकि दोनों के बीच अपनी बारी आने पर अपनी तिजोरी को भरने को लेकर सहमति थी।

उन्होंने कहा कि ये नेता जानबूझकर ऐसे कानून लेकर आए जिनसे सिर्फ कुछ लोगों को फायदा पहुंचता हो जबकि महिला और गुज्जरों जैसे समाज के अन्य तबकों को किसी भी लाभ से वंचित रखा गया।

चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय है कि अब्दुल्ला- मुफ्ती "गैंग" से सत्ता छीन कर आम आदमी को दी जाए।

डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of Jammu and Kashmir should get rid of Abdullah-Mufti "gang": Chug

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे