नौकरी दिलाने, ऑनलाइन खरीददारी के नाम पर लोगों को धोखा देने वाला व्यक्ति पकड़ा गया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:38 IST2021-02-04T16:38:21+5:302021-02-04T16:38:21+5:30

People caught cheating people in the name of getting jobs, online shopping | नौकरी दिलाने, ऑनलाइन खरीददारी के नाम पर लोगों को धोखा देने वाला व्यक्ति पकड़ा गया

नौकरी दिलाने, ऑनलाइन खरीददारी के नाम पर लोगों को धोखा देने वाला व्यक्ति पकड़ा गया

नयी दिल्ली, चार फरवरीनयी दिल्ली में लोगों को एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने और ऑनलाइन खरीददारी पर उपहार देने का वादा कर ठगी करने वाले 21 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोविंदपुरी निवासी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित फर्जी कॉल सेंटर में सुपरवाइजर का काम करता था।

पुलिस ने कहा कि हालांकि फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य आरोपी हर्ष और विनोद अभी भी फरार हैं।

बुधवार को पुलिस को दक्षिणी दिल्ली में कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘कॉल सेंटर के सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहे प्रसाद और एग्जिक्यूटिव के रूप में काम करने वाली 16 अन्य महिलाओं को एयरलाइंस में नौकरी और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बंपर उपहार का वादा करके लोगों को लुभाने के लिए केंद्र में काम करते हुए पाया गया।”

डीसीपी ने कहा कि कॉल सेंटर जनवरी के दूसरे सप्ताह से हर्ष और विनोद द्वारा चलाया जा रहा था।

ठाकुर ने कहा, घर के मालिक कक्कड़ ने बताया कि दोनों ने पिछले साल दिसंबर में उनसे संपर्क किया और उनसे एक कोचिंग सेंटर चलाने के लिए किराए पर इमारत का बेसमेंट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ।

शुरुआत में हर्ष और विनोद ने सेल्स एग्जिक्युटिव्स के लिए एक ऐप के जरिए जॉब के लिए विज्ञापन दिए थे। पुलिस ने कहा, जब प्रसाद ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उन्हें फर्जी कॉल सेंटर में सुपरवाइजर की नौकरी का ऑफर दिया ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक करीब 70-80 लोगों को ठग चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि मौके से तीन डेस्कटॉप, दो लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, तीन वॉकी टॉकी बरामद किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People caught cheating people in the name of getting jobs, online shopping

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे