भाजपा से जुड़े लोग मादक पदार्थ तस्करी में शामिल: कांग्रेस
By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:40 IST2021-11-02T19:40:02+5:302021-11-02T19:40:02+5:30

भाजपा से जुड़े लोग मादक पदार्थ तस्करी में शामिल: कांग्रेस
नागपुर, दो नवंबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं से जुड़े लोग देश में मादक पदार्थ तस्करी के एक रैकेट में शामिल हैं । पार्टी ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और पुलिस की अपराध शाखा से इस मामले की जांच की मांग की।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा क्रूज जहाज से मादक पदार्थ जब्त होने के मामले की जांच करना मुंद्रा बंदरगाह मादक पदार्थ प्रकरण से ध्यान हटाने का एक प्रयास है, क्योंकि भाजपा से जुड़े लोग इस मामले में शामिल हैं।
लोंधे ने मुंद्रा बंदरगाह मामले की जांच को डीआरआई से लेकर एनआईए को सौंपने पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि क्रूज पर से मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में राकांपा नेता नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।