कुन्नूर में लोगों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर स्मारक बनाने की अपील

By भाषा | Updated: December 13, 2021 14:44 IST2021-12-13T14:44:47+5:302021-12-13T14:44:47+5:30

People appeal to build a memorial at the helicopter crash site in Coonoor | कुन्नूर में लोगों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर स्मारक बनाने की अपील

कुन्नूर में लोगों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर स्मारक बनाने की अपील

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 13 दिसंबर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में वेलिंगटन छावनी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत और अन्य सैनिकों की याद में स्मारक बनाने की अपील की।

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और सशस्त्र बलों के 10 अन्य कर्मियों की आठ दिसंबर को कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गई थी।

यहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखे हैं। पत्र में कहा गया कि कुन्नूर के समीप नंजप्पासथीरम में इस दुर्घटना से शोक की लहर है। शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए तमिलनाडु राजस्व विभाग के उस स्थल पर एक स्मारक बनाया जाना चाहिए ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People appeal to build a memorial at the helicopter crash site in Coonoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे