ट्रैक्टर परेड का शांतिपूर्ण आयोजन किसानों की बड़ी जीत की सूचक होगी : शिअद प्रमुख

By भाषा | Updated: January 26, 2021 00:04 IST2021-01-26T00:04:42+5:302021-01-26T00:04:42+5:30

Peaceful event of tractor parade will be indicative of big win of farmers: SAD chief | ट्रैक्टर परेड का शांतिपूर्ण आयोजन किसानों की बड़ी जीत की सूचक होगी : शिअद प्रमुख

ट्रैक्टर परेड का शांतिपूर्ण आयोजन किसानों की बड़ी जीत की सूचक होगी : शिअद प्रमुख

चंडीगढ़, 25 जनवरी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड का शांतिपूर्ण आयोजन " हमारे किसानों की बहुत बड़ी जीत की सूचक होगी।"

बादल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगी।

बादल ने एक बयान में कहा, "शांति सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसानों के संघर्ष में भाग लेने वालों ने अब तक एक अभूतपूर्व और सराहनीय अनुशासन का प्रदर्शन किया है। इसने इस आंदोलन को हाल के इतिहास की सबसे अनूठी लोकतांत्रिक घटनाओं में से एक बना दिया है।"

उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि "यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तक एजेंसियां ट्रैक्टर मार्च के साथ अत्यंत संवेदनशीलता और धैर्य के साथ व्यवहार करें।"

शिअद प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्थापक समिति के सदस्य रूप में कार्य करने के लिए ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, "मंगलवार को मार्च का शांतिपूर्ण आयोजन किसानों द्वारा दो महीनों से हर कदम पर प्रदर्शित की गई लोकतांत्रिक भावना और अनुशासित दृष्टिकोण की जीत होगी।"

हजारों किसान विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार इन कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peaceful event of tractor parade will be indicative of big win of farmers: SAD chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे