लाइव न्यूज़ :

‘जिहादी आतंकवाद’ के खिलाफ शांति मार्च, भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंचे, हवा में ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे

By भाषा | Updated: February 29, 2020 20:44 IST

कुछ लोगों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो...’ के नारे लगाए। एनजीओ ‘दिल्ली पीस फोरम’ ने इसका आयोजन किया था। जंतर-मंतर से संसद मार्ग थाने तक शनिवार को निकाले गए ‘शांति मार्च’ के दौरान मिश्रा ने न तो नारेबाजी की और न ही सभा को संबोधित किया।

Open in App
ठळक मुद्देलोगों के हाथ में तिरंगा था और हवा में ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे थे।हेड कांस्टेबल रतन लाल और आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों से पहले कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए आलोचना का सामना कर रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा और हिंसा के शिकार कुछ पीड़ितों के परिवारों ने शनिवार को कनॉट प्लेस में ‘‘जिहादी आतंकवाद’’ के खिलाफ शांति मार्च निकाला।

इस दौरान कुछ लोगों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो...’ के नारे लगाए। एनजीओ ‘दिल्ली पीस फोरम’ ने इसका आयोजन किया था। जंतर-मंतर से संसद मार्ग थाने तक शनिवार को निकाले गए ‘शांति मार्च’ के दौरान मिश्रा ने न तो नारेबाजी की और न ही सभा को संबोधित किया।

जंतर-मंतर पर सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों के हाथ में तिरंगा था और हवा में ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे थे। मार्च के आयोजकों ने हिंसा के दौरान मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल और आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। हिंसा में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है। जब मार्च कनॉट प्लेस से गुजर रहा था, तो कुछ लोगों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो...’ के नारे लगाए गए। उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों और अन्य पीड़ितों ने अपनी आपबीती भी सुनाई।

मार्च में शामिल सुरेश कुमार ने कहा कि 25 फरवरी को उसके भाई दिनेश कुमार खटीक को गोली मार दी गई, जब वह यह देखने गया था कि दुकानें खुली हैं या नहीं। उसने बताया, ‘‘उसे शिव विहार पुलिया के पास गोली मार दी गई, जहां पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया था। मैंने उसे जीटीबी अस्पताल में पाया, जहां वह वेंटिलेटर पर था।

हालत बेहद नाजुक होने के कारण अगले दिन उसने दम तोड़ दिया। उसके दो बच्चे हैं, एक एक-साल का है, तो दूसरा सात साल का है। हिंसा में जान गंवाने वाले आलोक तिवारी के साले सुमित ने बताया कि आलोक को सिर में गोली लगी थी, जब वह मंगलवार को करावल नगर स्थित कारखाने से घर लौट रहा था। उसने बताया कि उसकी गलती यह थी कि वह बच्चों के लिए फल खरीदने के लिए रुका।

मेरी बहन को पता चला कि उस पर हमला किया गया है और पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने अगले दिन दम तोड़ दिया। उसका चार साल का एक बेटा और नौ साल की एक बेटी है। मार्च में शामिल अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक हिंसा ‘‘सुनियोजित’’ थी और इसका मकसद ‘‘हिंदुओं को निशाना बनाना’’ था।

मार्च को संबोधित करने वाले लोगों में शामिल लेफ्टिनेंट जनरल कोहली ने कहा, ‘‘यह पुलिस को बदनाम करने और उनके मनोबल को कम करने के लिए किया जा रहा है। हमने पुलिस को पंचिंग बैग बना दिया है। हमें सतर्क नागरिक बनना होगा और जो लोग इस तरह के हमलों के लिए जिम्मेदार हैं उन लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए।’’

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सभा को संबोधित नहीं किया, हालांकि उन्होंने पहले एक ट्वीट पोस्ट कर लोगों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा था। उन्होंने मार्च के वीडियो भी पोस्ट किए और कहा, ‘‘चाहे आप कितना भी झूठ फैलाएं, लोगों को सच्चाई पता है।’’

भड़काऊ भाषण देने के आरोपों का सामना करने वाले मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्होंने केवल यह मांग की थी कि सड़कों को सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से मुक्त किया जाए। इससे पहले, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक ट्रेन में और राजीव चौक स्टेशन पर शनिवार को कुछ युवाओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में नारे लगाए।

उन्होंने ‘‘देश के गद्दारों को, गोली मारो...’’ का नारा भी लगाया। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा देखने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।

टॅग्स :दिल्ली हिंसाजाफराबाद हिंसानागरिकता संशोधन कानूनकैब प्रोटेस्टशाहीन बाग़ प्रोटेस्टदिल्ली क्राइमकपिल मिश्रअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

क्राइम अलर्टदिल्ली में बेहद भयानक जुर्म, 'साइको किलर' ने मेंटली चैलेंज्ड महिला को सिर पर पत्थर मारकर किया घायल, फिर रेप के बाद दी दर्दनाक मौत

क्राइम अलर्टDelhi Murder: पंजाबी बाग में प्रेम का खूनी खेल, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी मारी गोली

क्राइम अलर्टDelhi: काम से घर लौट रहा था शख्स, अज्ञात हमलावर ने चाकू से किया हमला; मौत

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश