अरुणाचल प्रदेश में शांति, सद्भाव पर हम सबका ध्यान होना चाहिए : मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: December 1, 2020 09:12 PM2020-12-01T21:12:23+5:302020-12-01T21:12:23+5:30

Peace, harmony in Arunachal Pradesh should be our focus: Chief Minister | अरुणाचल प्रदेश में शांति, सद्भाव पर हम सबका ध्यान होना चाहिए : मुख्यमंत्री

अरुणाचल प्रदेश में शांति, सद्भाव पर हम सबका ध्यान होना चाहिए : मुख्यमंत्री

ईटानगर, एक दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्म और पंथ बराबर है ।

‘इंडिजीनियस फेथ डे’ पर यहां खांडू ने एक कार्यक्रम में कहा कि पहले सभी जनजातियां और समुदाय आधुनिक समय और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने पंथ का अनुसरण करते थे लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद, हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए हम सबकी जड़ें एक हैं। इसलिए एक दूसरे का सम्मान कीजिए और अपने राज्य की शांति, सद्भाव और विकास पर ध्यान दीजिए।’’

जनजाति, समुदायों के पंथ और रीति-रिवाजों, परंपरा के संरक्षण, उसे बढ़ावा देने के लिए ‘इंडिजीनियस फेथ डे’ मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं सभी बुजुर्गों से अपने युवाओं को अपनी देशी भाषा सिखाने की अपील करता हूं और अनुरोध करता हूं कि घर पर अपनी भाषा में ही बात करें। अगर हमारी कोई भी भाषा खत्म होगी तो हमारी सांस्कृतिक पहचान भी खत्म हो जाएगी। ’’

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लोकगीत की प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए समुदाय के कुछ संगठनों की सराहना की। उन्होंने देशी रिवाज और सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षण, उसे बढ़ावा देने के लिए इंडिजीनियस फेथ एंड कल्चरल सोसाइटी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (आईएफएसएपी) के प्रयासों की भी तारीफ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peace, harmony in Arunachal Pradesh should be our focus: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे