पीडीपी, नेकां ने परिम्पोरा मुठभेड़ की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: December 31, 2020 00:32 IST2020-12-31T00:32:36+5:302020-12-31T00:32:36+5:30

PDP, NC demands investigation into Parampora encounter | पीडीपी, नेकां ने परिम्पोरा मुठभेड़ की जांच की मांग की

पीडीपी, नेकां ने परिम्पोरा मुठभेड़ की जांच की मांग की

श्रीनगर, 30 दिसंबर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को मांग की कि परिम्पोरा मुठभेड़ के कथित तौर पर फर्जी होने के आरोपों के संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अपना रुख साफ करना चाहिए। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने पूरे मामले की समयबद्ध जांच की मांग की।

पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, मारे गए युवकों के परिवारों का कहना है कि उन लोगों का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं था और उनमें से दो छात्र थे।

इस मुठभेड़ को लेकर मुफ्ती ने ट्वीट किया, '' इस बात को लेकर दुखी हूं कि शोपियां फर्जी मुठभेड़ के बाद पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के अन्य परिवारों ने भी आरोप लगाया है कि उनके बेटे निर्दोष थे और उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया गया। प्रशासन को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।''

इस बीच, नेकां की अतिरिक्त प्रवक्ता सराह शाह ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए युवकों के परिवारों और लोगों के बयान विरोधाभासी हैं। ऐसे में सच सामने लाने के लिए तथ्य खोजी दल गठित करने की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PDP, NC demands investigation into Parampora encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे