पेटीएम ने कहा- कथित डेटा चोरी मामले में जांच के बाद कोई सुरक्षा चूक नहीं मिली

By भाषा | Published: August 31, 2020 05:22 AM2020-08-31T05:22:22+5:302020-08-31T05:22:22+5:30

पेटीएम ने यह स्पष्टीकरण अमेरिका स्थित साइबर शोध फर्म साइबल के इस दावे के बाद आया कि एक हैकर समूह जॉन विक ने पेटीएम मॉल के डेटाबेस में अप्रतिबंधित सेंध लगाई।

Paytm said - no security lapse found after investigation in alleged data theft case | पेटीएम ने कहा- कथित डेटा चोरी मामले में जांच के बाद कोई सुरक्षा चूक नहीं मिली

पेटीएम (फाइल फोटो)

Highlightsपेटीएम की ई-कॉमर्स इकाई ने रविवार को कहा कि उसे कथित हैक तथा डेटा चोरी के मामले में जांच के बाद सुरक्षा संबंधी कोई चूक नहीं मिली।पेटीएम माल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी उपयोगकर्ताओं, साथ ही कंपनी के डेटा पूरी तरह सुरक्षित है।

नयी दिल्ली: भुगतान समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम की ई-कॉमर्स इकाई ने रविवार को कहा कि उसे कथित हैक तथा डेटा चोरी के मामले में जांच के बाद सुरक्षा संबंधी कोई चूक नहीं मिली।

यह स्पष्टीकरण अमेरिका स्थित साइबर शोध फर्म साइबल के इस दावे के बाद आया कि एक हैकर समूह- जॉन विक ने पेटीएम मॉल के डेटाबेस में अप्रतिबंधित सेंध लगाई।

पेटीएम माल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी उपयोगकर्ताओं, साथ ही कंपनी के डेटा पूरी तरह सुरक्षित है... हम एक संभावित हैक और डेटा उल्लंघन के दावों की जांच कर रहे हैं, और अभी तक कोई सुरक्षा चूक नहीं मिली है।’’ भाषा पाण्डेय पाण्डेय

Web Title: Paytm said - no security lapse found after investigation in alleged data theft case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे