पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को टोरंटो फिल्म महोत्सव में मिला पुरस्कार

By भाषा | Published: September 19, 2021 09:02 PM2021-09-19T21:02:33+5:302021-09-19T21:02:33+5:30

Payal Kapadia's documentary 'A Night of Knowing Nothing' wins award at Toronto Film Festival | पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को टोरंटो फिल्म महोत्सव में मिला पुरस्कार

पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को टोरंटो फिल्म महोत्सव में मिला पुरस्कार

मुंबई, 19 सितंबर भारतीय फिल्मकार पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ ने टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में ‘ऐम्प्लीफाई वॉइसेज़ अवॉर्ड’ जीता है। आयोजकों ने रविवार को इसकी घोषणा की।

डॉक्यूमेंट्री का टीआईएफएफ के ‘वेवलेंथ फीचर’ खंड में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन हुआ था। इसने जुलाई में कान फिल्म महोत्सव में ‘गोल्ड आई’ पुरस्कार भी अपनी छोली में डाला था। टीआईएफएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह खबर साझा की है।

टीआईएफएफ ने कपाड़िया और फिल्म के छायाकार, संपादक और भारतीय निर्माताओं में से एक राणाबीर दास का एक वीडियो संदेश भी साझा किया।

कपाड़िया ने कहा, “हमें यह पुरस्कार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं... हम अपने सभी दोस्तों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जो इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और जिन्होंने वास्तव में इसमें बहुत योगदान दिया है और जिनके बिना यह फिल्म संभव नहीं होता।”

फिल्म निर्माता ने फिल्म के फ्रांसीसी निर्माताओं, थॉमस हकीम और जूलियन ग्रेफ को भी धन्यवाद दिया । मुंबई में रहने वाली निर्देशक की फिल्म में भारत के एक विश्वविद्यालय का छात्र अपनी पूर्व प्रेमिका को पत्र लिखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Payal Kapadia's documentary 'A Night of Knowing Nothing' wins award at Toronto Film Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे