पाउलो कोएल्हो ने ‘दि अल्केमिस्ट’ नाम के केरल के ऑटोरिक्शा की तस्वीर ट्वीट की

By भाषा | Updated: September 6, 2021 16:15 IST2021-09-06T16:15:54+5:302021-09-06T16:15:54+5:30

Paulo Coelho tweeted a picture of an autorickshaw from Kerala named 'The Alchemist' | पाउलो कोएल्हो ने ‘दि अल्केमिस्ट’ नाम के केरल के ऑटोरिक्शा की तस्वीर ट्वीट की

पाउलो कोएल्हो ने ‘दि अल्केमिस्ट’ नाम के केरल के ऑटोरिक्शा की तस्वीर ट्वीट की

कोच्चि, छह सितंबर केरल के ऑटोरिक्शा चालक प्रदीप ने कभी सोचा भी नहीं था कि ऑटोरिक्शा पर अंग्रेजी में पाउलो कोएल्हो और मलयालम में उनकी सबसे चर्चित कृतियों में से एक ‘दि अल्केमिस्ट’ लिखना उन्हें प्रसिद्ध व्यक्ति बना देगा, लेकिन स्वयं पाउलो कोएल्हो ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रदीप के ऑटोरिक्शा की तस्वीर साझा कर उन्हें प्रसिद्ध बना दिया है।

कोएल्हो का उनके ट्विटर हैंडल पर करीब डेढ़ करोड़ प्रशंसक अनुकरण करते हैं। ब्राजीलियाई लेखक पाउलो कोएल्हो ने ट्वीट किया, ‘‘केरल, भारत (इस तस्वीर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद)।’’

प्रदीप (55) ने बताया, ‘‘ मैंने उनकी कई किताबें पढ़ी हैं। उनकी हर किताब में कम से कम एक चीज होती है जिसका अनुकरण अपने जीवन में किया जा सकता है।’’

यहां की सड़कों पर करीब दो दशक से ऑटोरिक्शा चला रहे प्रदीप ने कहा कि उन्हें पाउलो कोएल्हो के ट्वीट की जानकारी रविवार को उनके एक दोस्त से मिली।

गौरतलब है कि प्रदीप ने करीब 10 साल पहले अपने ऑटोरिक्शा का नाम ‘दि अल्केमिस्ट’रखा था। यह नाम उन्होंने इस किताब के मलयालम संस्करण को पढ़ने के बाद रखा था। उन्होंने कई बार अपने वाहन को बदला लेकिन उसका नाम नहीं बदला। अब उनकी इच्छा लेखक से मिलने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paulo Coelho tweeted a picture of an autorickshaw from Kerala named 'The Alchemist'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे