मुंबई: पात्रा चौल भूमि घोटाला मामला में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अब बुधवार, 21 सितंबर को शिवसेना के वरिष्ठ नेता की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट के निर्देश के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने संजय राउत को चार्जशीट की कॉपी सौंप दी है।
इससे पहले 17 सितंबर को ईडी ने संजय राउत की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने पात्रा चॉल घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम भूमिका निभाई है और पर्दे के पीछे से काम किया है।
गौरतलब है कि संजय राउत को वित्तीय संपत्ति लेनदेन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। शिवसेना नेता की गिरफ्तारी 1,034 करोड़ रुपयों के पात्रा चाल घोटाले के सिलसिले में हुई है। राउत के घर से ईडी ने छापेमारी के दौरान 11.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी।