Patra Chawl land scam case: शिवसेना सांसद राउत के घर मिले 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी, ईडी ने किया खुलासा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 31, 2022 19:59 IST2022-07-31T19:58:08+5:302022-07-31T19:59:41+5:30

Patra Chawl land scam case:शिवसेना नेता संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने मुंबई में कहा कि उन्होंने (ईडी) प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट सीज किया है, जो उन्हें महत्वपूर्ण लगे हैं।

Patra Chawl land scam case Sanjay Raut seized Rs 11-50 lakhs ed unaccounted cash residence | Patra Chawl land scam case: शिवसेना सांसद राउत के घर मिले 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी, ईडी ने किया खुलासा

ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी करने के बाद यह कार्रवाई की है। (photo-ani)

Highlightsपात्रा चॉल से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट नहीं लिया है। करीब 9 घंटे के बाद शिवसेना नेता को हिरासत में लिया गया।महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी।

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत के आवास से 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की है। ईडी की एक टीम ने धनशोधन से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को राउत के घर पर छापेमारी की है।

शिवसेना नेता संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने मुंबई में कहा कि उन्होंने (ईडी) प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट सीज किया है, जो उन्हें महत्वपूर्ण लगे हैं। लेकिन उन्होंने पात्रा चॉल से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट नहीं लिया है। करीब 9 घंटे के बाद शिवसेना नेता को हिरासत में लिया गया।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा।

राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे। राउत को भांडुप में उनके घर से ईडी कार्यालय ले जाया गया, जिसके बाहर उन्होंने कहा, ''वे (ईडी) मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ''झुकूंगा नहीं।''

ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी करने के बाद यह कार्रवाई की है। आखिरी समन 27 जुलाई को भेजा गया था। ईडी ने राउत को मुंबई की एक 'चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी व 'सहयोगियों' से संबंधित लेनदेन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

रविवार सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी सीआरपीएफ कर्मियों के साथ राउत के घर पहुंचे और छापेमारी शुरू की। शाम पांच बजे ईडी कार्यालय लाए जाने के कुछ देर बाद राज्यसभा सदस्य राउत ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। राउत ने ईडी की कार्रवाई के कुछ देर बाद ट्वीट किया, 'मैं बाला साहेब ठाकरे की कसम खाता हूं मैंने कोई घोटाला नहीं किया। मैं मर जाउंगा, लेकिन शिवसेना नहीं छोड़ूंगा'

Web Title: Patra Chawl land scam case Sanjay Raut seized Rs 11-50 lakhs ed unaccounted cash residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे