पटनायक ने लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के भोजन के लिए कोष आवंटित किया

By भाषा | Updated: May 10, 2021 08:49 IST2021-05-10T08:49:07+5:302021-05-10T08:49:07+5:30

Patnaik allocated funds for stray cattle food during lockdown | पटनायक ने लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के भोजन के लिए कोष आवंटित किया

पटनायक ने लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के भोजन के लिए कोष आवंटित किया

भुवनेश्वर, 10 मई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस की रोकथाम की खातिर लगाए लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के भोजन के लिए रविवार को कोष आवंटित किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘महामारी की रोकथाम के लिए राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में आवारा कुत्ते और मवेशी भोजन से वंचित रह जाते... इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से 60 लाख रुपये आवंटित करने की स्वीकृति दी है।’’

इसमें बताया गया कि यह कोष पांच नगर निगमों, 48 नगरपालिकाओं और 61 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के लिए उपलब्ध होगा। शहरी स्थानीय निकाय आवारा पशुओं को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध करायेंगे।

जाजपुर जिले से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन ने रविवार को चंडीखोल इलाके में महाविनायक मंदिर में बंदरों, कुत्तों और गायों को भोजन दिया।

जिला प्रशासन ने भी पांच मई से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों से आवारा पशुओं को भोजन देने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik allocated funds for stray cattle food during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे