Coronavirus: बिहार में 7वां मामला आया सामने, पटना में प्राइवेट अस्पताल का वार्ड ब्वॉय कोरोना से हुआ संक्रमित

By भाषा | Published: March 27, 2020 05:54 PM2020-03-27T17:54:16+5:302020-03-27T17:54:16+5:30

पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के खेमनीचक इलाके में स्थित इस निजी अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया जारी है।

Patna: Private hospital ward boy tests COVID-19 positive | Coronavirus: बिहार में 7वां मामला आया सामने, पटना में प्राइवेट अस्पताल का वार्ड ब्वॉय कोरोना से हुआ संक्रमित

वार्ड ब्वॉय निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights पटना में एक निजी अस्पताल का 20 वर्षीय वार्ड ब्वॉय कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।इसके बाद बिहार में में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक निजी अस्पताल का 20 वर्षीय वार्ड ब्वॉय कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वार्ड ब्वॉय निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था।

अस्पताल में भर्ती उस मरीज की बाद में पटना एम्स में मौत हो गई थी। पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के खेमनीचक इलाके में स्थित इस निजी अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया जारी है।

गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज का पहले पटना के इसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहां पिछले हफ्ते उसकी मौत हो गयी। कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव मामला उक्त निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत युवक में सामने आया है।

जिला प्रशासन ने इस निजी अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को पृथक रहने का आदेश दिया था। मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें तीन कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से दो मृतक की रिश्तेदार मुंगेर निवासी एक महिला (40) और एक बच्चा (12) हैं।

कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए मुंगेर निवासी महिला और बच्चे को इलाज के लिए भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को घर पर पृथक रखा गया है।

Web Title: Patna: Private hospital ward boy tests COVID-19 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे