पटना के होटल में छापेमारी, हथियार के साथ 6 लोग अरेस्ट, नक्सली होने की संभावना, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: December 19, 2020 16:15 IST2020-12-19T16:14:19+5:302020-12-19T16:15:28+5:30

बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक होटल में पुलिस की छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने हथियार भी बरामद किया है.

patna police raids at gandhi maidan near big hotel 6 people arrested bihar weapons crime | पटना के होटल में छापेमारी, हथियार के साथ 6 लोग अरेस्ट, नक्सली होने की संभावना, जांच में जुटी पुलिस

चार पहिया वाहन के नंबर और मोबाइन नंबर की जांच की जा रही है. (file photo)

Highlightsबताया जा रहा कि इन सभी पर नक्सली लिंक होने के संदेह हुआ है.ये सभी लोग पटना को दहलाने की योजना बना रहे थे.गांधी मैदान के आस-पास कुछ संदिग्‍ध लोगों के हथियार के साथ गाडी में घूमने की सूचना मिली.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पुलिस टीम के द्वारा नक्सल कनेक्शन को लेकर की जा रही छापेमारी के दौरान पटना के पॉश और बेहद व्‍यस्‍त इलाके गांधी मैदान स्थित एक होटल से पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिसे पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पटना को दहलाने की योजना बना रहे थे. शुरुआती जानकारी में राजधानी में बडी घटना को अंजाम देने की साजिश की जानकारी मिल रही है. राजधानी पटना में इतनी बडी संख्‍या में अपराधियों की गिरफ्तारी से सनसनी है. इनके नक्‍सली होने की आशंका जताई जा रही है.

गिरफ्तार किए गए लोग गया, झारखंड के चतरा और कोलकाता के निवासी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक होटल में पुलिस की छापेमारी हुई है. इस छापेमारी में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने हथियार भी बरामद किया है.

बताया जा रहा कि इन सभी पर नक्सली लिंक होने के संदेह हुआ है. शुरुआती सूचना के अनुसार सिटी एसपी, सेंट्रल विनय तिवारी को आज शनिवार(19 दिसंबर) को सुबह चार बजे गांधी मैदान के आस-पास कुछ संदिग्‍ध लोगों के हथियार के साथ गाडी में घूमने की सूचना मिली.

सिटी एसपी ने एक टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान ये छह संदिग्‍ध एक होटल से हथियार के साथ गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है. इनके हथियार जब्‍त कर लिए गए हैं. इनकी चार पहिया वाहन के नंबर और मोबाइन नंबर की जांच की जा रही है.

Web Title: patna police raids at gandhi maidan near big hotel 6 people arrested bihar weapons crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे