Patna Latest News: बाल-बाल बचे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी?, घर पर गिरा पेड़, निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त

By एस पी सिन्हा | Updated: January 9, 2025 16:45 IST2025-01-09T16:44:59+5:302025-01-09T16:45:55+5:30

Patna Latest News: पेड़ कैसे गिरा इसको लेकर अभी तक को विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।

Patna Latest News RJD leader Abdul Bari Siddiqui narrowly escaped tree fell house private car damaged | Patna Latest News: बाल-बाल बचे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी?, घर पर गिरा पेड़, निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त

photo-lokmat

Highlightsपूरे परिवार के साथ यहां सुबह टहलते हैं और अक्सर यहां परिवार के साथ बैठते थे।आवास राजद विधायक अशरफ सिद्धकी के नाम पर आवंटित है। अब्दुल बारी सिद्दीकी अपने आवंटित आवास में शिफ्ट हो जाएंगे।

Patna Latest News: बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर गुरुवार को एक पेड़ गिर गया। इस दौरान वह बाल-बाल बच गए। इस घटना में अब्दुल बारी सिद्दीकी की निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान आवास में अफरातफरी की स्थिति बन गई। दरअसल, अब्दुल बारी सिद्दीकी सुबह-सुबह पूरे परिवार के साथ जिस जगह पर सुबह-सुबह टहलते हैं, उसी के पास पर गिर गया। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस दौरान पेड़ गिरा अब्दुल बारी सिद्दीकी और उनका परिवार पेड़ के पास नहीं था। वहीं इस मामले को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि ऊपर वाले का शुक्र है कि परिवार बाल बाल बच गया। उन्होंने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ यहां सुबह टहलते हैं और अक्सर यहां परिवार के साथ बैठते थे।

वह कुछ ही दिन में ही आवंटित आवास में शिफ्ट होने वाले थे। यह आवास राजद विधायक अशरफ सिद्धकी के नाम पर आवंटित है। जल्द ही अब्दुल बारी सिद्दीकी अपने आवंटित आवास में शिफ्ट हो जाएंगे। वहीं पेड़ कैसे गिरा इसको लेकर अभी तक को विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:00 बजे उनके आवास परिसर में एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया। गनीमत यह रही है कि कोई भी शख्स उस समय गाड़ी के आस-पास मौजूद नहीं था। इधर, घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पेड़ हटाया गया। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक बताया जा रहा है।

Web Title: Patna Latest News RJD leader Abdul Bari Siddiqui narrowly escaped tree fell house private car damaged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे