पटना उच्च न्यायालय ने न्यायिक अधिकारी पर हमले के मामले में बिहार पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: December 19, 2020 00:28 IST2020-12-19T00:28:40+5:302020-12-19T00:28:40+5:30

Patna High Court seeks report from Bihar Director General of Police in case of attack on judicial officer | पटना उच्च न्यायालय ने न्यायिक अधिकारी पर हमले के मामले में बिहार पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी

पटना उच्च न्यायालय ने न्यायिक अधिकारी पर हमले के मामले में बिहार पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी

पटना, 18 दिसंबर पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के नालंदा जिले में न्यायिक अधिकारी पर हमले की घटना का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की ।

मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने नालंदा जिले में न्यायिक अधिकारी पर हमले की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करने को कहा है ।

नालंदा जिले के हिलसा अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) जय किशोर दुबे की कार पर पथराव की घटना बृहस्पतिवार शाम लगभग पांच बजे हिलसा सूर्या मंदिर के पास उस समय हुई जब उनका वाहन एक मोटरसाइकिल से टकरा गया।

मोटरसाइकिल सवार ने एडीजे के वाहन चालक के साथ हाथापाई की और वाहन पर पत्थर फेंका, जिससे उसकी विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई। जल्द ही मोटरसाइकिल सवार के अन्य साथी भी इसमें शामिल हो गए और चालक के साथ उन्होंने भी दुर्व्यवहार किया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर हवाई फायरिंग भी की।

एडीजे हालांकि इस घटना में बाल बाल बच गए और चालक सीधे वाहन को हिलसा थाने ले गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patna High Court seeks report from Bihar Director General of Police in case of attack on judicial officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे