Bihar: इंडिया गठबंधन की कमान नीतीश को सौंपने की मांग को लेकर पोस्टरों से पटा पटना

By एस पी सिन्हा | Published: December 19, 2023 06:53 PM2023-12-19T18:53:51+5:302023-12-19T18:53:51+5:30

जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में अगर कोई पीएम मोदी को मात दे सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं।

Patna covered with posters demanding handing over the command of India alliance to Nitish | Bihar: इंडिया गठबंधन की कमान नीतीश को सौंपने की मांग को लेकर पोस्टरों से पटा पटना

Bihar: इंडिया गठबंधन की कमान नीतीश को सौंपने की मांग को लेकर पोस्टरों से पटा पटना

Highlightsजदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की मांग कीउन्होंने कहा है कि चुनाव में अगर कोई पीएम मोदी को मात दे सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैंजदयू सांसदों की इस मांग के साथ-साथ पार्टी ने भी पटना की सड़कों पर जमकर पोस्टर लगाए हैं

पटना: दिल्ली में एक ओर जहां इंडिया गठबंधन की बैठक हुई तो दूसरी तरफ राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन की कमान सौंपने की मांग को लेकर पटना सड़कों को पोस्टरों से पाट दिया गया। जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में अगर कोई पीएम मोदी को मात दे सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं।

जदयू सांसदों की इस मांग के साथ-साथ पार्टी ने भी पटना की सड़कों पर जमकर पोस्टर लगाए हैं और इंडिया गठबंधन के नेता के तौर पर पेश किया है। इस पोस्टर में लिखा है कि अगर सच में जीत चाहिए तो फिर....एक निश्चय चाहिए, एक नीतीश चाहिए।' हालांकि पार्टी नेताओं की तरफ से उठ रहे इस मांग पर पहले भी नीतीश कुमार कह चुके हैं कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। सभी लोग मिलकर काम करेंगे प्रधानमंत्री उम्मीदवार के दावेदार नहीं हैं। 

दरअसल, तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद बिहार में यह मांग उठने लगी थी कि गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाए। खुद कांग्रेस की एक विधायक नीतू कुमारी ने आला कमान से गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपने की मांग कर दी थी। वहीं जदयू के नेता नीतीश को सर्वगुण संपन्न बताकर उन्हें पीएम पद का प्रबल दावेदार बता रहे हैं। 

ऐसे में पटना की सड़कों पर नीतीश के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में नीतीश की तस्वीर को बड़े लीडर के तौर पर दिखाई गई है और लिखा गया है कि, “अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय चाहिए एक नीतीश चाहिए”। पटना की सड़कों पर ये पोस्टर किसकी तरफ से लगाए गए हैं इसे छिपाने की कोशिश की गई है हालांकि समझने वालों को इशारा काफी है।

Web Title: Patna covered with posters demanding handing over the command of India alliance to Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे