बिहार में अफसरशाही हावी?, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का आरोप, राजद सांसद सुधाकर सिंह बोले-कभी-कभी जब साहसी मंत्री अपने बयान के जरिए...

By एस पी सिन्हा | Updated: November 16, 2024 15:22 IST2024-11-16T15:20:32+5:302024-11-16T15:22:12+5:30

प्रधानमंत्री के पैर पकड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिड़गिड़ा रहे हैं कि हम पर कार्रवाई नहीं हो या हम जेल नहीं जाएं।

patna cm nitish kumar Bureaucracy dominates Bihar Social Welfare Minister Madan Sahni's allegation RJD MP Sudhakar Singh said Sometimes ministers statements | बिहार में अफसरशाही हावी?, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का आरोप, राजद सांसद सुधाकर सिंह बोले-कभी-कभी जब साहसी मंत्री अपने बयान के जरिए...

Sudhakar singh cm nitish kumar

Highlightsमीडिया में जितनी बातें हो रही हैं, उससे ज्यादा भयावह स्थिति है।भाजपा और जदयू समान रूप से भागीदार है।कभी इस मामले को सुलझाने का प्रयास नहीं किया गया।

पटनाः बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के द्वारा बिहार में अफसरशाही के हावी होने का बयान दिए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। मदन सहनी ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है। अब इसको लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में जुट गया है। मदन सहनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद सांसद सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब साहसी मंत्री अपने बयान के जरिए या पत्र के जरिए बातों को रखते हैं, तो खबर बाहर आ जाती है। मीडिया में जितनी बातें हो रही हैं, उससे ज्यादा भयावह स्थिति है।

सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में अराजकता हो रही है और इसमें भाजपा और जदयू समान रूप से भागीदार है। कभी इस मामले को सुलझाने का प्रयास नहीं किया गया। बिहार में सुशासन नाम का कोई चीज नहीं रह गया है। सभी अधिकारी बेलगाम है और लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पैर पकड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिड़गिड़ा रहे हैं कि हम पर कार्रवाई नहीं हो या हम जेल नहीं जाएं।

उन्होंने कहा कि राजद के बयान से ज्यादा स्थिति खराब है। पटना आश्रय गृह में तीन बच्चियों की मौत पर उन्होंने कहा कि आश्रय गृह में भूख से बच्चियों की मौत हुई है। सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया कि यह काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में हुआ है। यह मामला मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से ज्यादा भयावह है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जो मानसिक स्थिति है, उससे आने वाले समय में हालात और बिगड़ेंगे। आज के दिन में उनको लोक-लिहाज, मर्यादा, संविधान और कानून की परख नहीं रही है। मानसिक स्थिति के कारण उनके लोग बेलगाम हो चुके हैं और स्थिति इससे भी भयावह होंगी।

बता दें कि आश्रय गृह में लड़कियों की मौत मामले में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा था कि एसीएस हरजोत कौर बम्हारा मुख्य सचिव को फाइल भेजती हैं, मुझे नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए लड़कियों की मौत की जानकारी मिली।

Web Title: patna cm nitish kumar Bureaucracy dominates Bihar Social Welfare Minister Madan Sahni's allegation RJD MP Sudhakar Singh said Sometimes ministers statements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे