Bihar Politics: नीतीश और लालू के बीच '15 सेकंड', और चर्चा होने लगी...

By धीरज मिश्रा | Published: February 15, 2024 01:50 PM2024-02-15T13:50:09+5:302024-02-15T13:53:22+5:30

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का गुरुवार को अचानक आमना-सामना हो गया। पटना में विधानसभा के परिसर में दोनों नेताओं के बीच करीब 15 सेकंड का आमना-सामना हुआ।

Patna Bihar Nitish Kumar Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Bihar Vidhan Sabha | Bihar Politics: नीतीश और लालू के बीच '15 सेकंड', और चर्चा होने लगी...

फाइल फोटो

Highlightsबिहार विधानसभा में लालू और नीतीश का हुआ आमना सामना उम्मीदवारों के नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव आरजेडी की ओर से मनोज झा और संजय यादव ने अपना नामांकन भरा है

Bihar Politics:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का गुरुवार को अचानक आमना-सामना हो गया। पटना में विधानसभा के परिसर में दोनों नेताओं के बीच करीब 15 सेकंड का आमना-सामना हुआ। दोनों ने इस दौरान हंसते हुए एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौके पर मौजूद थे।

तेजस्वी ने भी हंसते हुए सीएम नीतीश का सामना किया। लालू और नीतीश के अचानक हुए इस आमना सामना से राजनीति के गलियारों में एक बार फिर खेला होने की चर्चा होने लगी है। हालांकि, यहां आपको बताते चले कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ले चुके हैं। नीतीश कुमार बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन में हैं और बिहार में मौजूदा समय में एनडीए की सरकार है।

नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ लिया है और वह अब बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाएंगे। बीते दिनों पहले बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट भी नीतीश कुमार ने 129 मतों से जीत लिया था। हालांकि, इस दौरान नीतीश के भाषण और फ्लोर टेस्ट से ज्यादा पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भाषण की चर्चा हुई।

विधानसभा क्यों गए थे लालू

यह तो आपको पता ही होगा कि राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन आखिरी था। आरजेडी की ओर से मनोज झा और संजय यादव ने अपना नामांकन भरा है। इन नेताओं के नॉमिनेशन के दौरान आरजेडी के दिग्गज व वरिष्ठ नेता भी विधानसभा पहुंचे थे। यही वजह है कि खराब तबियत रहने के बावजूद भी लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे थे।

इसी दौरान जब लालू विधानसभा की सीढ़ी चढ़ रहे थे तो दूसरी तरफ से सीएम नीतीश कुमार सीढ़ी उतर रहे थे। दोनों दिग्गजों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि नीचे एक दूसरे से आमना सामना होगा। दोनों एक दूसरे को इग्नोर भी करना चाहते थे। लेकिन मीडिया के कैमरो के आगे दोनों ने एक दूसरे को हंसते हुए अभिवादन लिया।

Web Title: Patna Bihar Nitish Kumar Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Bihar Vidhan Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे