दिल्ली में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप वाले मरीजों का लोक नायक अस्पताल में होगा इलाज

By भाषा | Updated: November 30, 2021 00:23 IST2021-11-30T00:23:40+5:302021-11-30T00:23:40+5:30

Patients with Omicron form of Kovid-19 in Delhi will be treated at Lok Nayak Hospital | दिल्ली में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप वाले मरीजों का लोक नायक अस्पताल में होगा इलाज

दिल्ली में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप वाले मरीजों का लोक नायक अस्पताल में होगा इलाज

नयी दिल्ली, 29 नवंबर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) को कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों के इलाज के लिए समर्पित सुविधा के रूप में नामित किया है।

अस्पताल को ऐसे मरीजों को पृथक करने और उनका इलाज करने के लिए वार्ड चिन्हित करने को कहा गया है।

विभाग ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप वाले किसी भी मरीज को किसी भी आधार पर अस्पतालों में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patients with Omicron form of Kovid-19 in Delhi will be treated at Lok Nayak Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे