ब्लैक फंगस की चपेट में आने की आशंका वाले मरीजों की पहचान की जानी चाहिए : फडणवीस

By भाषा | Published: June 4, 2021 01:07 AM2021-06-04T01:07:12+5:302021-06-04T01:07:12+5:30

Patients suspected to be infected with black fungus should be identified: Fadnavis | ब्लैक फंगस की चपेट में आने की आशंका वाले मरीजों की पहचान की जानी चाहिए : फडणवीस

ब्लैक फंगस की चपेट में आने की आशंका वाले मरीजों की पहचान की जानी चाहिए : फडणवीस

मुंबई, तीन जून भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए ऐसे लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखनी चाहिए, जो म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) की चपेट में आ सकते हैं।

उन्होंने वाशिम जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने यहां सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को सलाह दी है कि वे कोविड-19 से उबरे ऐसे लोगों की पहचान करें जो ब्लैक फंगस से पीड़ित हो सकते हैं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास मरीजों के आंकड़े हैं, इसलिए राज्य सरकार ऐसे मरीजों के बारे में पता लगा सकती है कि जो म्यूकरमाइकोसिस की चपेट में आ सकते हैं।

फडणवीस राज्य में कोविड-19 संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के दौरे पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patients suspected to be infected with black fungus should be identified: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे