पास्टर से थाने में मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 6, 2021 18:35 IST2021-09-06T18:35:20+5:302021-09-06T18:35:20+5:30

Pastor assaulted in police station, two accused arrested | पास्टर से थाने में मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

पास्टर से थाने में मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, छह सितंबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थाने के भीतर पास्टर और दो अन्य लोगों की कथित पिटायी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश जारी है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि शहर के पुरानी बस्ती थाने में रविवार को पास्टर हरीश साहू, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के महासचिव अंकुश बरियेकर और प्रकाश मसीह की पिटायी के मामले में पुलिस ने संजय सिंह और मनीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि रविवार को एक शिकायत के संबंध में पास्टर साहू और उनके दो साथियों को पुरानी बस्ती थाने में बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोग थाने पहुंचे और साहू तथा उनके दो अन्य साथियों की धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए पिटायी शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को थाने से बाहर निकाला और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस ​अधीक्षक अजय यादव ने पुरानी बस्ती थाने के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था।

उन्होंने बताया कि थाने में घुसकर पास्टर और दो अन्य लोगों की पिटायी करने के मामले में पुलिस ने आज संजय सिंह और मनीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pastor assaulted in police station, two accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे