न्यूयॉर्क से लौटा यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ धरा गया

By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:00 IST2021-08-19T18:00:57+5:302021-08-19T18:00:57+5:30

Passenger returned from New York caught with cartridges at Indira Gandhi International Airport | न्यूयॉर्क से लौटा यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ धरा गया

न्यूयॉर्क से लौटा यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ धरा गया

न्यूयॉर्क से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली पहुंचे एक यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने हिरासत में ले लिया क्योंकि उसके सामान से एक कारतूस बरामद किया गया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका से एयर इंडिया के विमान से यह व्यक्ति करीब आधी रात को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा । उन्होंने बताया कि उसे नागपुर जाने के लिये एयर इंडिया के एक अन्य विमान में सवार होना था जिसकी उड़ान सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर निर्धारित थी । उन्होंने बताया कि घरेलू उड़ान के लिये सुरक्षा जांच के दौरान कारतूस का पता चलने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसे सुबह करीब चार बजे रोका । अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बिना हथियार एवं कारतूस लेकर विमान में चलना प्रतिबंधित है । यात्री को बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passenger returned from New York caught with cartridges at Indira Gandhi International Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे