यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों में आरक्षण करवाने के समय में कटौती
By भाषा | Updated: May 13, 2021 23:08 IST2021-05-13T23:08:00+5:302021-05-13T23:08:00+5:30

यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों में आरक्षण करवाने के समय में कटौती
जयपुर,13 मई उत्तर पश्चिम रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के कारण 38 यात्री आरक्षण कार्यालयों में आरक्षण का समय घटा दिया गया है और 15 मई से यह एक ही पाली में खोला जायेगा ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार अजमेर, जयपुर एवं जोधपुर मण्डल के 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की कार्यावधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बयान जारी कर बताया कि 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की दूसरी पारी का संचालन बंद कर एक ही पारी में 14.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।