रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर होने वाले चिराग के कार्यक्रम में शामिल होंगे पशुपति पारस

By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:57 IST2021-09-10T20:57:28+5:302021-09-10T20:57:28+5:30

Pashupati Paras will participate in the program of lamp to be held on the death anniversary of Ram Vilas Paswan | रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर होने वाले चिराग के कार्यक्रम में शामिल होंगे पशुपति पारस

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर होने वाले चिराग के कार्यक्रम में शामिल होंगे पशुपति पारस

नयी दिल्ली, 10 सितंबर केंद्रीय मंत्री और लोजपा के नेता पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की पुण्यतथि पर पटना में 12 सितंबर को भतीजे चिराग पासवान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पारस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह खुश हैं कि चिराग हाल ही में उनके पास आए और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 12 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में निश्चित रूप से शामिल रहूंगा। यह मेरे बड़े भाई की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम है। इसमें शामिल नहीं होने का कोई सवाल नहीं उठता। मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने बड़े भाई के आशीर्वाद से हूं। मुझे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का भी आशीर्वाद है।’’

पासवान के पुत्र और लोकसभा सदस्य चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और कई अन्य नेताओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को अपने चाचा पारस के आवास पर पहुंचकर उन्हें निमंत्रण दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pashupati Paras will participate in the program of lamp to be held on the death anniversary of Ram Vilas Paswan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे