अंधेरी पूर्व उपचुनाव में ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न न मिलने पर पार्टी नहीं उतारेगी कोई उम्मीदवार: शिंदे नीत शिवसेना

By भाषा | Updated: October 17, 2022 07:37 IST2022-10-17T07:23:42+5:302022-10-17T07:37:13+5:30

अंधेरी पूर्व उपचुनाव पर बोलते हुए शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बालासाहेबंची शिवसेना ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार इसलिए नहीं उतारा क्योंकि उसे 'तीर-कमान' का चिह्न नहीं मिला।”

Party not field any candidate not getting Arrow-Command symbol Andheri East bypolls Shinde-led Shiv Sena | अंधेरी पूर्व उपचुनाव में ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न न मिलने पर पार्टी नहीं उतारेगी कोई उम्मीदवार: शिंदे नीत शिवसेना

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिंदे नीत शिवसेना ने कोई भी उम्मीदवार को उतारने से मना कर दिया है। इस पर पार्टी का कहना है कि उसने यह फैसला ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न नहीं मिलने पर ली है। ऐसे में इस सीट से ठाकरे नीत शिवसेना ने रुतुजा लटके को मैदान में उतारा है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के बागी नेता उदय सामंत ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने आगामी अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, क्योंकि उसे ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न नहीं मिला है। 

शिंदे गुट ने पार्टी पर लगे आरोपों पर फैसला लिया है

उदय सामंत ने यह टिप्पणी इन खबरों के बीच की कि सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े 'बालासाहेबंची शिवसेना' को दरकिनार कर रही है और उसने अपना खुद का उम्मीदवार उतारा है। 

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े ने दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि रमेश के निधन के कारण ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 

शिंदे के नेतृत्व के प्रवक्ता ने क्या कहा

शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के प्रवक्ता सामंत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बालासाहेबंची शिवसेना ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार इसलिए नहीं उतारा क्योंकि उसे 'तीर-कमान' का चिह्न नहीं मिला।” 

दोनों गुटों को आयोग ने नए चुनाव चिन्ह दिए है

गौरतलब है कि ‘तीर कमान’ पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट का चुनाव चिह्न था। इस चिह्न को लेकर दोनों गुटों के बीच हाल में रस्साकशी हुई, जिसके बाद आयोग ने दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिह्न प्रदान किए हैं। 

ऐसे में ठाकरे गुट को ‘मशाल’ जबकि शिंदे गुट को ‘दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न दिया गया है। आपको बता दें कि भाजपा के मुरजी पटेल उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं। 

Web Title: Party not field any candidate not getting Arrow-Command symbol Andheri East bypolls Shinde-led Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे