बिहार विधानसभा की खाली हुई पांच सीटों पर कब्जा जमाने की तैयारी में जुटे दल, राज्य में पांच विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: June 27, 2024 18:26 IST2024-06-27T18:26:36+5:302024-06-27T18:26:44+5:30

इस चुनाव में जहां राजद, जदयू, भाकपा-माले और हम के सामने सीट बचाने की चुनौती है तो तो दूसरी ओर भाजपा और जदयू की नजर इन सीटों को किसी तरह हासिल करने की है। हालांकि हम तो एनडीए का ही सहयोगी है।

Parties are busy preparing to capture the five vacant seats of Bihar Assembly, by-elections are to be held on five assembly seats in the state | बिहार विधानसभा की खाली हुई पांच सीटों पर कब्जा जमाने की तैयारी में जुटे दल, राज्य में पांच विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव

बिहार विधानसभा की खाली हुई पांच सीटों पर कब्जा जमाने की तैयारी में जुटे दल, राज्य में पांच विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा की खाली हुई पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में अब सभी दल जुट गए हैं। राज्य में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इस चुनाव में जहां राजद, जदयू, भाकपा-माले और हम के सामने सीट बचाने की चुनौती है तो तो दूसरी ओर भाजपा और जदयू की नजर इन सीटों को किसी तरह हासिल करने की है। हालांकि हम तो एनडीए का ही सहयोगी है। अभी विधानसभा में एनडीए में भाजपा के 78, जदयू के 44, हम के तीन और एक निर्दलीय विधायक हैं। वहीं, महागठबंधन से राजद के 77, कांग्रेस के 19, माले के 11, भाकपा-माकपा के दो-दो विधायक हैं। ऐसे में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है।

जबकि पांच सीटें रिक्त हैं। इसमें रूपौली विधानसभा सीट पर दस जुलाई को मतदान है। यहां से जदयू के कलाधर मंडल, राजद की बीमा भारती और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इसके अलावा रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में भी उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों के विधायकों के चुनाव जीतने से ये सीटें खाली हो गई हैं। विधानसभा की खाली हुई सीटों में राजद के दो, भाकपा-माले, जदयू, हम कोटे की एक-एक सीट है। बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह के सांसद चुने जाने के बाद रामगढ़ और जहानाबाद से सुरेंद्र यादव के सांसद चुने जाने के बाद बेलागंज सीट पर उपचुनाव होना है। 

आरा से भाकपा- माले के सुदामा प्रसाद के सांसद बनने के बाद तरारी और गया से हम के जीतन राम मांझी के सांसद बनने के बाद इमामगंज सीट खाली हुई है। जबकि बीमा भारती के द्वारा इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ने से रूपौली में उपचुनाव हो रहा है। 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बेलागंज सीट से राजद के सुरेंद्र यादव ने जदयू के अभय कुमार सिन्हा को 28 हजार मतों से हराया था। जबकि रामगढ़ सीट पर राजद के सुधाकर सिंह ने बसपा के अंबिका सिंह को सिर्फ 189 मतों से हराया था, यहां भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे। 

वहीं, इमामगंज सीट पर हम के जीतन राम मांझी ने राजद के उदय नारायण चौधरी को करीब 16 हजार मतों से पराजित किया था। उसी तरह तरारी में भाकपा- माले के सुदामा प्रसाद ने निर्दलीय सुनील पांडेय को 10 हजार मतों से हराया था, यहां भाजपा उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे। जबकि रूपौली में जदयू की बीमा भारती ने निर्दलीय शंकर सिंह को 19 हजार मतों से पराजित किया था, यहां भाकपा तीसरे नंबर पर रही थी। इस तरह एनडीए में भाजपा का दो, जदयू का दो और हम का एक सीट पर दावा है। वहीं, हीं महागठबंधन से राजद का चार और भाकपा- माले का एक सीट पर दावा है। इसमें एक रूपौली में चुनाव प्रक्रिया जारी है।

Web Title: Parties are busy preparing to capture the five vacant seats of Bihar Assembly, by-elections are to be held on five assembly seats in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे