WB: ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मंत्री पर हुई है कार्रवाई

By आजाद खान | Published: July 23, 2022 10:25 AM2022-07-23T10:25:12+5:302022-07-23T11:13:07+5:30

आपको बता दें कि ईडी द्वारा मंत्री पार्थ चटर्जी के यहां कल से छापेमारी जारी है। इस छापेमारी में ईडी को मंत्री जी के करीबी के घर से 20 करोड़ के कैश मिले है।

Partha Chatterjee arrested by ED action has been taken against the minister for teacher recruitment scam | WB: ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मंत्री पर हुई है कार्रवाई

WB: ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मंत्री पर हुई है कार्रवाई

Highlightsईडी ने आज मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बहुत पहले से चल रहे पूछताछ और कल हुए छापेमारी के आधार पर हुई है। ईडी द्वारा कल किए गए छापेमारी में पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से 20 करोड़ रुपए मिले है।

SSC Corruption Case: ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने आज गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शिक्षक भर्ती मामले को लेकर हुई छापेमारी और पूछताछ के आधार पर हुई है। इससे पहले पार्थ चटर्जी के एक करीबी अर्पिता के घर से ईडी को 20 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ईडी ने अर्पिता को इससे पहले हिरासत में ले लिया था। आपको बता दें कि शुक्रवार 22 जुलाई को ईडी द्वारा यहां छापे मारी गई थी। यह छापेमारी अब तक जारी है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कल से मंत्री के यहां चल रही पूछताछ में कई ऐसे सवाल थे जिसका जवाब पार्थ चटर्जी नहीं दे पाए थे। इस बीच उनकी करीबे के घर से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुए है। इन सब को लेकर ईडी ने आज मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद का भी वीडियो भी सामने आया है जिसमें ईडी अधिकारी और पुलिस वाले उनके घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे है। 

शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर ईडी द्वारा हो रही थी पूछताछ

आपको बता दें कि यह गिरफ्तारी शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर हुई है। उस समय के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने 2016 में हुई शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाले किए थे। 

यही नहीं उन पर और उनके साथ कई और लोगों पर यह आरोप लगा था कि फर्जी तरीके से भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में भारी हेरफेर की गई थी। इस भर्ती में फेल उम्मीदवारों को पास कराने के लिए पैसे भी लिए गए थे। मामले में आने वाले दिनों में कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की भी बात सामने आ रही है। 
 

Web Title: Partha Chatterjee arrested by ED action has been taken against the minister for teacher recruitment scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे